5 अगस्त 1948 को जन्मी काजोल पिछले 29 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में तो अपने लुक्स से छाई ही रहती हैं लेकिन उनके ये साड़ी लुक्स तो और भी ज्यादा कमाल के हैं।
एक्ट्रेस रेड कलर की पोल्का डॉटेड साड़ी और गोल्ड चेन पहन पोज देती हुई बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
क्रीम कलर की नेट साड़ी और हॉफ स्लीव वी-नेक ब्लाउज में काजोल कानों में झुमका पहने हुए बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
DDLJ एक्ट्रेस येलो कलर की सिंपल साड़ी और गले में नेकलेस पहने हुए बेहद प्रिटी लग रही हैं। हाथों में बैंगल्स पहने और बालों में गजरा लगाएं काजोल का ये लुक उनपर बेहद प्यारा लगता हैं।
तस्वीर में काजोल पिंक कलर की बॉर्डर रफल साड़ी में स्माइल करती हुई किसी अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं।
रेड कलर की साड़ी में मैचिंग बैंगल्स पहने ओपन हेयर स्टाइल में काजोल बेहद स्लेइंग लग रही हैं।
एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी साड़ी और ट्रांसपेरेंट वी-नेक ब्लाउज पहने चेयर पर बैठ पोज देते हुए बेहद चार्मिंग लग रही हैं।
काजोल मैरून कलर की साड़ी और हाफ स्लीव वी-नेक ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस और हाथों में बैंगल्स पहने हुए हैं।
अगर आपको भी काजोल के ये साड़ी लुक्स पसंद आए तो ओकेजनली आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।