जनवरी के बचे 20 दिनों में करें काले मिर्च के टोटके, पूरे साल बने रहेंगे अमीर


By Shivansh Shekhar10, Jan 2024 01:30 PMnaidunia.com

मसालों का जिक्र

वास्तु शास्त्र में मसालों के बारे में काफी जिक्र किया है। किचन में मौजूद मसाले आपके खाने के स्वाद के साथ साथ आपकी लाइफ को भी चेंज कर सकते हैं।

वास्तु के लिए लाभदायक

किचन में कुछ मसालों का उपयोग वास्तु के हिसाब से लाभदायक माना जाता है। इसका उपयोग आप वास्तु दोष को दूर करने के लिए कर सकते हैं।

अचूक उपाय

मसालों में से आज हम उस एक मसाले के बारे में बताएंगे जिसका अचूक उपाय आपके जीवन खुशहाल बना सकती है और बदलाव कर सकती है।

काली मिर्च

मसालों का राजा यदि काली मिर्च को कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। सब्जी में इसे डालते ही उसक स्वाद लाजवाब हो जाता है।

आर्थिक तंगी दूर

यदि आपके घर में लंबे समय से आर्थिक तंगी चल रही है और खर्चे ज्यादा हो रहे हैं तो काली मिर्च के उपाय नए साल में लाभकारी हो सकता है।

आर्थिक तंगी दूर

यदि आपके घर में लंबे समय से आर्थिक तंगी चल रही है और खर्चे ज्यादा हो रहे हैं तो काली मिर्च के उपाय नए साल में लाभकारी हो सकता है।

दीपक में 5 दानेे

इसके लिए आप काली मिर्च के पांच दाने को दीपक में जलाकर अपने मुख्य द्वार पर रख दें। यह काफी असरदार साबित हो सकता है।

बुरी नजर से बचाव

यदि आपके घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो आप 5 काली मिर्च के दाने लेकर ऊपर से 7 बार घुमाकर जलते हुए दीपक में डाल दें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शिवलिंग पर शमी का पत्ता चढ़ाने से क्या होता है?