वास्तु शास्त्र में मसालों के बारे में काफी जिक्र किया है। किचन में मौजूद मसाले आपके खाने के स्वाद के साथ साथ आपकी लाइफ को भी चेंज कर सकते हैं।
किचन में कुछ मसालों का उपयोग वास्तु के हिसाब से लाभदायक माना जाता है। इसका उपयोग आप वास्तु दोष को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
मसालों में से आज हम उस एक मसाले के बारे में बताएंगे जिसका अचूक उपाय आपके जीवन खुशहाल बना सकती है और बदलाव कर सकती है।
मसालों का राजा यदि काली मिर्च को कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। सब्जी में इसे डालते ही उसक स्वाद लाजवाब हो जाता है।
यदि आपके घर में लंबे समय से आर्थिक तंगी चल रही है और खर्चे ज्यादा हो रहे हैं तो काली मिर्च के उपाय नए साल में लाभकारी हो सकता है।
यदि आपके घर में लंबे समय से आर्थिक तंगी चल रही है और खर्चे ज्यादा हो रहे हैं तो काली मिर्च के उपाय नए साल में लाभकारी हो सकता है।
इसके लिए आप काली मिर्च के पांच दाने को दीपक में जलाकर अपने मुख्य द्वार पर रख दें। यह काफी असरदार साबित हो सकता है।
यदि आपके घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो आप 5 काली मिर्च के दाने लेकर ऊपर से 7 बार घुमाकर जलते हुए दीपक में डाल दें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।