शनि दोष का नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। आर्थिक तंगी से लेकर जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना व्यक्ति को शनि दोष की वजह से करना पड़ता है।
शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। यदि इस दिन कुछ आसान उपाय कर लिए जाते हैं तो शनि दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
सभी की किचन में काली उड़द की दाल मौजूद होती है। सब्जी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस दाल से कई अचूक उपाय भी किए जाते हैं।
शनिवार के दिन आपको शनि देव को काली उड़द की दाल चढ़ानी चाहिए। ऐसा कुछ महीनों तक करने से आपको शनि दोष से मुक्ति मिल जाएगी।
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए आप घर के पास वाले पीपल के पास उड़द की दाल में सिंदूर, दही मिलाकर रख दें। 21 दिन के बाद इसे वापिस उठाकर ले आएं।
ज्योतिष में उल्लेख है कि यदि आपका कोई बिगड़ा काम नहीं हो रहा है तो उड़द दाल का उपाय करें। उड़द के चार दाने लें और सिर के ऊपर से सात बार घुमाने के बाद कौओं को खिला दें।
शनिवार को एक बर्तन में सरसों का तेल डालें। इस बर्तन को अपने बिस्तर के नीचे सोने से पहले रख दें। रविवार के दिन इसी तेल में उड़द की दाल मिलाकर व्यंजन तैयार करें और जरूरतमंदों को खिला दें।
यदि आपको किसी की नजर लग गई है और घर का माहौल नकारात्मक बना हुआ है तो उड़ दाल का उपाय करें। मंगलवार या शनिवार को उड़द दाल सिर से सात बार उतारें। इसके बाद किसी चौराहे पर उसे रख आएं।