लंबे और घने बालों के लिए बनाएं मेथी और कलौंजी का मास्क


By Arbaaj26, Dec 2023 08:24 PMnaidunia.com

बालों की समस्या

महिलाएं सबसे ज्यादा बालों की समस्या से परेशान रहती है। उम्र से पहले ही बाल झड़ने और पतले होने लगते है।

मेथी और कलौंजी का मास्क

बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए महिलाएं मेथी और कलौंजी का मास्क बनाकर बालों में लगा सकती हैं।

मेथी

मेथी में फाइबर, विटामिन बी 6, आयरन, विटामिन सी, मैग्निशियम और कैल्शियम पाया जाता है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है।

कलौंजी

विटामिन, फाइबर, अमीनो एसिड, प्रोटीन, और फैटी एसिड से भरपूर कलौंजी बालों की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

ऐसे बनाएं मास्क

हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी दाना, 1 चम्मच कलौंजी, करी पत्ता और 1 चम्मच दही को मिलाएं। अब इन सभी चीजों को मिक्स करके अच्छे से मिला लें।

बालों में लगाएं

अब जब हेयर मास्क तैयार हो जाए, तो उसको बालों में सही से लगा लें। मास्क को बालों में कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें।

शैंपू करें

20 मिनट होने के बाद बालों से मास्क की गंध को दूर करने के लिए बालों में शैंपू करें ताकि बालों से मास्क का महक न आएं।

इन समस्याओं से निजात

मेथी और कलौंजी के इस मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाने से पतले बाल, रूखे बाल और डैंड्रफ की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे पर लगाएं ये तेल, पार्लर जैसा आएगा निखार