ऐसे रखेंगे कामदा एकादशी व्रत, मिलेगा भरपूर लाभ


By Prakhar Pandey2023-03-31, 11:26 ISTnaidunia.com

कामदा एकादशी

कामदा एकादशी, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पड़ रही हैं। आइए जानते हैं कामदा एकादशी से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें।

एकादशी

एकादशी तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता हैं, यह हर महीने में दो बार दो पड़ती ही हैं।

पहली एकादशी

कामदा एकादाशी का हिंदू धर्म-ग्रंथों में विशेष महत्व हैं, इस एकादशी को हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी भी कहते हैं।

दिन और मुहूर्त

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ रही एकादशी तिथि की शुरुआत 31 मार्च शुक्रवार, रात 1.58 से लेकर 2 अप्रैल रविवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4.19am पर इसका समापन होगा।

व्रत

कामदा एकादशी का व्रत उदया तिथि के अनुसार शनिवार के दिन 1 अप्रैल को रखा जाएगा।

शुभ मुहूर्त

कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त 1 अप्रैल शनिवार को सूर्योदय से लेकर सायंकाल शाम 5 बजे तक हैं। इस दौरान आप भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं।

फल

इस व्रत को शुभ मुहूर्त में रखना अत्यंत फलदायी और पुण्यकारी होता हैं। व्रत रखने के लिए शुभ मुहूर्त में व्रत का संकल्प लेकर व्रत पालन करना चाहिए।

भगवान विष्णु की पूजा

इस दिन विष्णु जी को पीले वस्त, पीले फुल,और पीली वस्तु का दान करनी ताहिए।इससे भगवान प्रसन्न होते हैं,इनकी पूजा से मां लक्ष्मी का भी वरदान प्राप्त होता हैं और जातक को सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

Health tips: दुबलेपन से हैं परेशान, वजन बढ़ाने आहार में शामिल करें ये चीजें