साल 2025 की शुरुआत में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी थिएटर में आई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई थी।
थिएटर में रिलीज के लगभग दो महीने बाद, मेकर्स ने अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। आज हम इस लेख में बताएंगे कि आप इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
यह फिल्म 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
इमरजेंसी फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला था।
फिल्म में कंगना के साथ महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी हैं।
सैकनिल्क के रिपोर्ट अनुसार, दुनियाभर में इस फिल्म ने 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपना खर्च भी नहीं निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
इस ओटीटी पर रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी। इसी तरह मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com