कंगना रनौत की इन हिमाचली टोपी लुक से नहीं हटेगी नजरें


By Sahil04, Jun 2024 11:56 AMnaidunia.com

कंगना रनौत

लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने बतौर बीजेपी प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान उनके बयानों के साथ ही, हिमाचली टोपी ने भी खासा सुर्खियां बटोरी।

हिमाचली टोपी

भारत ऐसा देश है, जहां हर राज्य की अपनी खास संस्कृति और अलग पहनावा है। हिमाचल प्रदेश की शान हिमाचली टोपी को कहा जाता है।

कंगना के हिमाचली टोपी लुक

चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत अलग-अलग डिजाइन की हिमाचली टोपी पहने नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनके हिमाचली अवतार को लोगों ने खूब पसंद भी किया।

किन्नौरी टोपी

कंगना रनौत इस किन्नौरी टोपी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। यह टोपी हिमाचली पारंपरिक पोशाक का हिस्सा है। इसमें टोपी के ऊपर ऊन का इस्तेमाल करके डिजाइन यानी फूल बनाया जाता है।

टोपी पहनकर भरा था नामांकन

चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के दौरान भी कंगना को हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक पोशाक में देखा गया। इस दौरान उनके हिमाचल की शान यानी पहाड़ी टोपी को पहना हुआ था।

लोगों के बीच टोपी पहन पहुंची

चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर भी कंगना रनौत को हिमाचली टोपी पहने देखा गया। सोशल मीडिया पर भी उनकी लुक पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए।

सिर पर टोपी पहनकर किया मतदान

मतदान के दिन भी कंगना रनौत को साड़ी और सिर पर टोपी पहने देखा गया। इस दौरान उनकी लुक ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था।

यहां हमने देखा कि पहाड़ी लुक में कंगना रनौत कैसी लगती हैं। ऐसी ही अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Gullak 4 Date: इस दिन आ रही है गुल्लक 4, हो जाइए तैयार