Bigg Boss House में कंगना रनौत ने लगाई Emergency


By Ritesh Mishra31, Dec 2024 03:31 PMnaidunia.com

टीवी का मशहूर शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

शो में पहुंची कंगना

वीकेंड का वार पर सलमान खान ने भी शो के फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची हैं।

कंटेस्टेंट में हुई फाइट

इसी बीच प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करणवीर महारास और रजत उद्गम के बीच गंदी फाइट देखने को मिल रही है।

जनवरी में होगी फिल्म रिलीज

काफी समय से चर्चा में बनी हुई कंगना की फिल्म को फाइनल रिलीज डेट मिल गई है और यह नए साल के मौके पर 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

बिग बॉस हाउस में लगी इमरजेंसी

इसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सलमान खान के मशहुर शो में पहुंच हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि कंगना घर में घुसते हुए कहती हैं कि घरवालों बहुत हो गया आप लोगों का, अब घर में लगेने वाली है असली इमरजेंसी।

रजत दलाल का झगड़ा

बिग बॉस और कंगना रनौत ने घर वालों को नया टास्क दिया है। जिसमें रणवीर मेहरा और रजत दलाल का फिर झगड़ा देखने को मिल रहा है।

घर वाले चौके

प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि अविनाश और करणवीर रजत को बुलाते हैं और उनकी दाढ़ी शेव कर देते हैं, जिससे वो गुस्से में आ जाते हैं। ये पूरी घटना को देख घर वाले चौंक जाते हैं।

जंग का मैदान

करण मेहरा और रजत दलाल में लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों बिग बॉस हाउस को जंग का अखाड़ा बना देते हैं।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Bigg Boss 18: विदाई का वक्त करीब, किसका सफर होगा खत्म?