टीवी का मशहूर शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने भी शो के फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची हैं।
इसी बीच प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करणवीर महारास और रजत उद्गम के बीच गंदी फाइट देखने को मिल रही है।
काफी समय से चर्चा में बनी हुई कंगना की फिल्म को फाइनल रिलीज डेट मिल गई है और यह नए साल के मौके पर 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सलमान खान के मशहुर शो में पहुंच हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि कंगना घर में घुसते हुए कहती हैं कि घरवालों बहुत हो गया आप लोगों का, अब घर में लगेने वाली है असली इमरजेंसी।
बिग बॉस और कंगना रनौत ने घर वालों को नया टास्क दिया है। जिसमें रणवीर मेहरा और रजत दलाल का फिर झगड़ा देखने को मिल रहा है।
प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि अविनाश और करणवीर रजत को बुलाते हैं और उनकी दाढ़ी शेव कर देते हैं, जिससे वो गुस्से में आ जाते हैं। ये पूरी घटना को देख घर वाले चौंक जाते हैं।
करण मेहरा और रजत दलाल में लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों बिग बॉस हाउस को जंग का अखाड़ा बना देते हैं।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com