तीर्थ यात्रा पर Kangana Ranaut


By Arvind Dubey2023-05-01, 15:18 ISTnaidunia.com

तीर्थ यात्रा पर कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट लगातार चर्चा में रहती हैं। अभी एक्ट्रेस तीर्थ यात्रा पर गई हैं।

हरिद्वार में गंगा आरती

कंगना पहले हरिद्वार पहुंची। यहां गंगा आरती में हिस्सा लिया। अब बदरी विशाल और केदारनाथ दर्शन करने जाएंगी।

मुंबई में मीडिया से सामना

इससे पहले कंगना मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्हें देखते ही मीडिया कर्मियों ने घेर लिया। कैमरे चालू हो गए।

सज-धज कर कहां चलीं

कंगना ने कहा, अगर आप सच रहे हैं कि मैं सज-धज कर कहां जा रही हूं तो बता दूं कि मैं हरिद्वार जा रही हूं।

पूछा नहीं, फिर भी बता दूं

अभिनेत्री ने आगे कहा, आपने पूछा नहीं है, लेकिन फिर भी बता दूं कि गंगा आरती में हिस्सा लूंगा, फिर केदारनाथ, बदरीनाथ दर्शन को जाऊंगी।

आपसे डर लगता है

इस बीच, एक पत्रकार ने कंगना से कहा कि आपसे डर लगता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, डर लगना भी चाहिए। यदि आप समझदार व्यक्ति हैं तो डर लगना चाहिए।

देश सुरक्षित हाथों में

कंगना ने अगले लोकसभा चुनावों पर कहा, 2024 में भी वो ही होगा जो 2019 में हुआ। देश सुरक्षित हाथों में है तो डर नहीं।

बहुत गुणकारी है अदरक का तेल, जानिए इसके फायदे