शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स को भी किंग खान की फिल्म पसंद आ रही है।
करण जौहर ने भी 'जवान' फिल्म देख ली है। फिल्ममेकर और शाहरुख के दोस्त इस फिल्म को देखने में थोड़ा लेट जरूर हो गए।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किंग खान की फिल्म की तारीफ की है। करण की पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है।
करण ने फिल्म की तारीफ में कहा, जवान फिल्म एक पार्टी है। एटली ने फिल्म को भारी भरकम इमोशन से भर दिया है।
करण जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान, नयनतारा और पूरी टीम ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा, करण ने विजय सेतुपति के काम की भी विशेष तारीफ की है।
करण जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान, नयनतारा और पूरी टीम ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा, करण ने विजय सेतुपति के काम की भी विशेष तारीफ की है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल देखने को मिला। दर्शकों के अलावा करण जौहर को भी दीपिका की परफॉर्मेंस भा गई है।
शाहरुख की तारीफ करते हुए करण ने लिखा कि ‘मैं शाहरुख खान की जितनी तारीफ करूं वो कम है। वह एक सम्राट है और हम सभी उनकी तारीफ में नतमस्तक हैं।
शाहरुख की 'जवान' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एक सप्ताह में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ और हिंदी में 368 करोड़ की कमाई कर ली है