करण जौहर भी हुए ‘जवान’ के जबरा फैन, बांधे तारीफों के पुल


By Sahil14, Sep 2023 11:46 AMnaidunia.com

जवान

शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स को भी किंग खान की फिल्म पसंद आ रही है।

करण जौहर

करण जौहर ने भी 'जवान' फिल्म देख ली है। फिल्ममेकर और शाहरुख के दोस्त इस फिल्म को देखने में थोड़ा लेट जरूर हो गए।

फिल्म का रिव्यू

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किंग खान की फिल्म की तारीफ की है। करण की पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है।

इमोशन से भरपूर है जवान

करण ने फिल्म की तारीफ में कहा, जवान फिल्म एक पार्टी है। एटली ने फिल्म को भारी भरकम इमोशन से भर दिया है।

टीम का शानदार काम

करण जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान, नयनतारा और पूरी टीम ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा, करण ने विजय सेतुपति के काम की भी विशेष तारीफ की है।

टीम का शानदार काम

करण जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान, नयनतारा और पूरी टीम ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा, करण ने विजय सेतुपति के काम की भी विशेष तारीफ की है।

दीपिका की परफॉर्मेंस भा गई

फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल देखने को मिला। दर्शकों के अलावा करण जौहर को भी दीपिका की परफॉर्मेंस भा गई है।

शाहरुख को बताया सम्राट

शाहरुख की तारीफ करते हुए करण ने लिखा कि ‘मैं शाहरुख खान की जितनी तारीफ करूं वो कम है। वह एक सम्राट है और हम सभी उनकी तारीफ में नतमस्तक हैं।

जवान का कलेक्शन

शाहरुख की 'जवान' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एक सप्ताह में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ और हिंदी में 368 करोड़ की कमाई कर ली है

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या आमने सामने पड़ सकती है ‘Dunki’ और ‘Salaar’?