बालों की किन समस्याओं में रामबाण है करंज का तेल


By Arbaaj04, Feb 2024 06:00 AMnaidunia.com

करंज का तेल

बालों के लिए करंज का तेल बेहद ही लाभकारी माना जाता है। करंज का तेल आसानी से मार्केट में मिल जाता भी जाता है।

पोषक तत्व

करंज का तेल ओमेगा-9 और ओमेगा-6 जैसे आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों के लिए रामबाण होता है।

बाल के लिए

करंज का तेल बालों को मजबूत और लंबे करने के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है। आइए जानते है कि बालों की इन समस्याओं में करंज का तेल फायदेमंद होता है।

बाल झड़ना

अगर आपके बाल झड़ रहे है, तो रोजाना बालों में करंज का तेल लगाएं। इसका तेल बालों को झड़ने से रोकता है।

बालों को मुलायम

अगर आप चाहते है कि आपके बाल जल्द ही मुलायम हो जाए, तो बालों में करंज का तेल लगाना चाहिए। करंज का तेल बालों को मुलायम बनाता है।

ब्लड सर्कुलेशन

करंज का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। ब्लड सर्कुलेशन सही होने के कारण सिर में नए बाल भी निकलने लगते है।

डैंड्रफ दूर

बालों में डैंड्रफ होना एक बड़ी समस्या है। इसको दूर करने के लिए भी करंज का तेल कारगर होता है। करंज का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ से निजात मिल सकता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हर किसी के मुंह में आ जाएगा पानी, ट्राई करें ये चीला रेसिपी