Kareena Saif: करीना-सैफ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे अपनी फेवरेट जगह
By Ekta Sharma2022-12-27, 15:41 ISTnaidunia.com
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर करीना
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड स्टार्स की सबसे फेवरेट जगह में से एक स्विट्जरलैंड है। करीना और सैफ को भी ये जगह काफी पसंद है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
करीना ने सोशल मीडिया पर हाल ही में पोस्ट कर बताया है कि उन्हें स्विट्जरलैंड आने के लिए 3 साल का इंतजार करना पड़ा। वे अपने छोटे बेटे के साथ पहली बार यहां आई हैं।
हर साल गस्ताद जाती हैं करीना
करीना 2012 में अपनी शादी के बाद लगभग हर साल गस्ताद गई हैं। करीना अपनी फैमिली के साथ अब एक बार फिर अपनी फेवरेट जगह पहुंच गई हैं।
करीना की फेवरेट जगह
करीना को ये जगह काफी पसंद है। उन्होंने अपने पहले की पोस्ट शेयर गस्ताद को मिस करने के बारे में बताया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था क्या ये दिन वापिस आएंगे।
सेलेब्स से मिली थीं करीना
साल 2019 में करीना गस्ताद गई थीं। इस ट्रिप पर उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल और अनुष्का-विराट से हुई थी। ये सेलेब्स भी यहां छुट्टियां मनाने आए हुए थे।
Salman Khan Birthday: सलमान खान के दिल में बसता है इंदौर, जानिए क्यों?