न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड स्टार्स की सबसे फेवरेट जगह में से एक स्विट्जरलैंड है। करीना और सैफ को भी ये जगह काफी पसंद है।
करीना ने सोशल मीडिया पर हाल ही में पोस्ट कर बताया है कि उन्हें स्विट्जरलैंड आने के लिए 3 साल का इंतजार करना पड़ा। वे अपने छोटे बेटे के साथ पहली बार यहां आई हैं।
करीना 2012 में अपनी शादी के बाद लगभग हर साल गस्ताद गई हैं। करीना अपनी फैमिली के साथ अब एक बार फिर अपनी फेवरेट जगह पहुंच गई हैं।
करीना को ये जगह काफी पसंद है। उन्होंने अपने पहले की पोस्ट शेयर गस्ताद को मिस करने के बारे में बताया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था क्या ये दिन वापिस आएंगे।
साल 2019 में करीना गस्ताद गई थीं। इस ट्रिप पर उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल और अनुष्का-विराट से हुई थी। ये सेलेब्स भी यहां छुट्टियां मनाने आए हुए थे।