Salman Khan Birthday: सलमान खान के दिल में बसता है इंदौर, जानिए क्यों?


By Hemraj Yadav27, Dec 2022 03:13 PMnaidunia.com

पलासिया में हुआ जन्म

मप्र के इंदौर के पलासिया में 27 दिसंबर 1965 को कल्याणमल नर्सिंग होम में सलमान खान का जन्म हुआ था।

फोटो गैलरी

जिस अस्पताल में सलमान जन्मे अब वह आई हास्पिटल बन गया है। यहां सलमान के बचपन की फोटो वाली एक गैलरी भी है।

इंदौर में पैतृक निवास

इंदौर के पलासिया में सलमान का पैतृक निवास, उनका फार्म हाउस और उनके रिश्तेदार हैं। उनका बचपन इंदौर में ही बीता है।

अफगानिस्तान से आए दादा

सलमान के दादा अब्दुल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। होलकर शासनकाल में वे 12 साल महेश्वर में पुलिस महानिदेशक रहे।

लकी ब्रेसलेट इंदौर का

सलमान जो फिरोजा ब्रेसलेट पहनते हैं वो भी इंदौर का है। इस ब्रेसलेट को वे कभी नहीं उतारते। यह उनके हाथों में हमेशा नजर आता है।

पिता ने दिया था ब्रेसलेट

यह ब्रेसलेट सलमान के चाचा ने इंदौर से खरीदा था और सलीम खान को दिया था। सलीम ने बेटे सलमान खान को दे दिया था।

पहली फिल्म के 75 रुपये

सलमान की पहली फिल्म "बीवी हो तो ऐसी" थी। इसमें फिल्म में वे सहायक कलाकार थे और उन्हें 75 रुपये मेहनताना मिला था।

Abdu Rozik: फटा जूता पहनकर मुंबई की सड़कों पर निकल पड़े अब्दु रोजिक