Karj Mukti Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, धन में होगी वृद्धि
By Ekta Sharma2023-02-23, 18:31 ISTnaidunia.com
कर्ज मुक्ति उपाय
कई बार कर्ज इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इन्हें चुकाते-चुकाते पूरी जिंदगी बीत जाती है। ऐसे में आप चाहे, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इन उपायों को अपना सकते हैं।
तीन सोमवार करें ये उपाय
एक लोटे में पानी में थोड़ा सा पीसा चावल और हल्दी डालकर वटकेश्वर महादेव का ध्यान करते हुए वट वृक्ष पर अर्पित कर दें। लगातार तीन सोमवार ऐसा करना है।
वट के वृक्ष से करें ये उपाय
इसके बाद वट के वृक्ष की थोड़ी सी जड़ लाकर एक धागा में बांधकर गले, बाजू में बांध लें या फिर पर्स में रख लें। करीब 2 से 3 माह तक अपने पास रखें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
शनिवार के दिन करें ये उपाय
शनिवार के दिन स्नान आदि करने के बाद अपनी नाप का एक काला लें और इसे नारियल में पूरी तरह से लपेट दें। इसके बाद इसे किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
मंगलवार के दिन एक नारियल में चमेली का तेल पूरे में लगा दें। लाल सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इस नारियल को भगवान हनुमान के चरणों में चढ़ा दें। ऐसा पांच मंगलवार करें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
Astro Tips: धन-संपदा में वृद्धि के लिए, जरूर करें इन 3 चीजों का दान