साल 2011 फिल्म प्यार का पंचनामा से करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन ने बड़े ही काम उम्र में इंडस्ट्री में अपने नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं।
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की सफलता को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। आइए जानते हैं कार्तिक की किन-किन फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मरी हैं।
साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। कार्तिक की ये पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी।
कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो भी फैंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई की थी।
कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मरी थी। ये एक कम बजट की फिल्म थी इस फिल्म ने 128 करोड़ का बिजनेस किया था।
भूल भुलैया 2 कार्तिक की सबसे सफल फिल्म थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ के लगभग कमाई की थी।
29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
सत्यप्रेम की कथा के बॉक्स ऑफिस की बात करें फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 73 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया हैं।