कार्तिक मास के अंतिम 5 दिनों में करें ये काम, बदल जाएगा भाग्य


By Shivansh Shekhar24, Nov 2023 05:55 PMnaidunia.com

कार्तिक पूर्णिमा

हिंदू पंचांग के मुताबिक दान और स्नान करने वाला शुभ महिना कार्तिक अब थोड़े दिन ही रह गया है। यह पूरा महीना भगवान विष्णु को समर्पित है।

27 नवंबर को खत्म

साल 2023 का कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 को समाप्त होने वाला है। इस महीने के अंतिम 5 दिन बेहद ही खास होने वाले हैं।

पांच दिनों

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन पांच दिनों में देवउठनी एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा शामिल हैं।

शुभ उपाय

ऐसी मान्यता है कि इन पांच दिनों में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

प्रबोधिनी एकादशी

प्रबोधिनी एकादशी पर व्रत रखें फिर शाम को गन्ने के भंडार में भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह कराएं। इसके बाद रात में कीर्तन भजन करें।

प्रबोधिनी एकादशी

प्रबोधिनी एकादशी पर व्रत रखें फिर शाम को गन्ने के भंडार में भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह कराएं। इसके बाद रात में कीर्तन भजन करें।

द्वादशी पर

द्वादशी पर भगवान दामोदर और गौ माता का पूजन करें। जल से भरे घड़े में सुपारी, सोना चांदी आदि धातु डालकर दान करें।

त्रयोदशी पर

त्रयोदशी पर सुबह प्रदोष काल में स्नान करें। शिव जी का पंचाक्षर स्त्रोत से अभिषेक करें और मौन व्रत धारण करें। इससे मां गौरी प्रसन्न होंगी।

चतुर्दशी और पूर्णिमा पर

बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान विश्वनाथ की पूजा करें। इसके बाद अंतिम यानी कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान दान करें। यह फलदायी होगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भोजन करने से जुड़े ये नियम जानते है आप? जानें सही दिशा