करवा चौथ में इन 4 बातों का रखें ध्यान, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत


By Shivansh Shekhar27, Oct 2023 10:26 PMnaidunia.com

करवा चौथ का त्योहार

करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ 1 नवंबर नाया जाएगा।

निर्जला व्रत

इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं ओर पूरे दिन बिना अन्न जल के यह व्रत रहती हैं। यह व्रत काफी प्रसिद्ध है।

कुछ नियमों का पालन

इस व्रत में कई सारे नियमों का पालन करना पड़ता है। आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपका सरा व्रत अधूरा रह जाएगा।

देर तक न सोएं

करवा चौथ के दिन फेर तक सोने की गलती न करें। क्योंकि इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाता है। इसलिए ये गलती न करें।

कुछ और नहीं खाएं

व्रत के दिन सरगी के अलावा कुछ और खाने की भूल न करें। व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहु को कुछ मिठाइयां खाने के लिए देती हैं।

कुछ और नहीं खाएं

व्रत के दिन सरगी के अलावा कुछ और खाने की भूल न करें। व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहु को कुछ मिठाइयां खाने के लिए देती हैं।

काली कपड़े न पहनें

करवा चौथ के व्रत काफ़ी शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन काले जोड़े बिल्कुल भी न पहनें। हों सके तो इस दिन आप लाल कपडे पहन सकते हैं।

पुजा में लीन रहें

इस दिन अपने आप को भगवान की पूजा में पूरी तरह से लीन रखें। कुछ महिलाएं दिन काटने के लिए टीवी देखती हैं, यह गलती आप न करें।

पति से न करें झगड़ा

यह दिन पति को समर्पित होता है इसलिए इस दिन भूलकर भी अपने पति से झगड़ा न करें। ऐसा करने से आपका व्रत अधूरा रह जाएगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पैसों के लिए खतरा है हाथ में मौजूद ये 5 रेखाएं