घर के मंदिर में कौड़ी रखने से होगा धन लाभ? जानें


By Prakhar Pandey27, Jan 2024 05:52 PMnaidunia.com

पूजा-पाठ के नियम

पूजा-पाठ को लेकर हिंदू धर्म में हर क्षेत्र के साथ-साथ नियम और मान्यताएं बदल जाती है। आइए जानते है घर के मंदिर में कौड़ी रखने से धन लाभ होता है या नहीं ?

कौड़ी का महत्व

सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में कौड़ी को बेहद खास माना जाता है। पूजा में कौड़ी के इस्तेमाल का काफी महत्व होता है। मान्यता के मुताबिक, कौड़ी के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।

देवी-देवताओं की कृपा

कौड़ी रखने से देवी-देवताओं की कृपा भी बन रहती है। कौड़ी को ज्यादातर तिजोरी में रखा जाता है, इसकी वजह माता लक्ष्मी की कृपा पाना रहता है। 

रखने के दौरान मंत्रों का जाप

कौड़ी रखने के दौरान दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके कुबेर देव के अमोघ मंत्र का 108 बार ‘धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

धन लाभ

कौड़ी को पूजा घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से परिवार में कभी भी धन की कमी भी नहीं होती है। मां लक्ष्मी समुद्र से कौड़ी के साथ प्रकट हुई थी। इसी के बाद कौड़ी को धन के समान माना जाने लगा।

पूजा विधि

मां लक्ष्मी की पूजा के समय कौड़ियों को रखने का खास महत्व होता है। पूजा के बाद इसको अलग करके लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।

केसर या हल्दी का घोल

कौड़ी की पूजा की विधि में आप कौड़ी को हल्दी या केसर के घोल में भिगोकर रख दें। तिजोरी में रखने से आपको इसका पवित्रता से धन लाभ होगा।

11 कौड़ी

शुक्रवार के दिन 11 कौड़ियां को पीले रंग के कपड़े में बांधकर उत्तर की दिशा में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और कुबेर देव भी प्रसन्न होते है। स्टोरी में लिखी बातें मान्यता पर आधारित है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अर्जुन और दुर्योधन में कौन था बलशाली?