बेड के नीचे पानी से भरकर गिलास रखकर सोने से क्या होता है?


By Ayushi Singh18, Jun 2025 04:30 PMnaidunia.com

अक्सर लोग रात के समय अपने पास पानी का गिलास रखते हैं या बेड के नीचे रखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बेड के नीचे खाली गिलास रखकर सोने से क्या होता है-

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर

माना जाता है कि बेड के नीचे पानी से भरकर गिलास रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार कम होता है, जिससे लोग बेहतर नींद ले पाते हैं।

नहीं आते बुरे सपने

कहा जाता है कि बेड के नीचे पानी से भरकर गिलास रखकर सोने से रात के समय में बुरे सपने नहीं आते हैं और इससे बेचैनी भी महसूस नहीं होती है।

दूर होता है चंद्र दोष

अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या चंद्र दोष से पीड़ित हैं, तो तांबे या चांदी के बर्तन में पानी भरकर बिस्तर के नीचे रखें।

मन को मिलती है शांति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये उपाय शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाता है और मन को शांति देता है। साथ ही, दिमाग शांत होता है।

किस बर्तन में पानी रखें?

तांबे के बर्तन में पानी भरकर बिस्तर के नीचे रखना अचछा माना जाता है, क्योंकि तांबा एक शुद्ध धातु है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इन कारणों से बेड के नीचे पानी से भरकर गिलास रखकर सोना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के मंदिर से जुड़े नियम क्या है?