खूब पैसा कमाना है, तो यहां रखें एक लौंग और एक इलायची


By Arbaaj18, Dec 2024 05:01 PMnaidunia.com

जीवन में खूब सारा कमाना हर इंसान का सपना होता है। पैसा कमाने के लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं, लेकिन पैसा टिकता नहीं है। ऐसे में घर के अंदर लौंग और इलायची का उपाय करना चाहिए।

मिलेगा खूब पैसा

अगर आप जीवन में खूब सारा पैसा चाहते हैं, तो 1 उपाय करना चाहिए। इस उपाय से पैसा हाथ में टिका भी रहेगा।

1 लौंग और 1 इलायची

धार्मिक कार्यों में लौंग और इलायची दोनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण इनका महत्व भी अधिक बढ़ जाता है। घर में 1 लौंग और 1 इलायची रखने से खूब पैसा कमा सकते है।

घर में यहां रखें लौंग और इलायची

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में जब दीपक जलाएं, तो दाईं हाथ में 1 लौंग और बाईं हाथ में 1 इलायची रखें और फिर दोनों को पीले कपड़े में बांध दें

‘ऊँ महालक्ष्मेय नम:’ का जाप करें

लौंग और इलायची को दोनों को रखने के दौरान  ‘ऊँ महालक्ष्मेय नम:’ का जाप 108 बार करें। इस दौरान किसी से बात न करें।

तिजोरी में रखें पीला कपड़ा

अब इस पीले कपड़े को घर की तिजोरी में रखें दें। इस बात का ध्यान रखें कि दीपक शाम को और देसी घी से ही जलाएं।

शुक्रवार को करें उपाय

लौंग और इलायची का उपाय शुक्रवार के दिन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि यह दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बांस का पौधा किस दिशा में रखना चाहिए?