रुकी हुई घड़ी घर में रखना शुभ या अशुभ?


By Lakshita Negi01, Jan 2025 04:00 PMnaidunia.com

क्या आपके घर में रुकी हुई घड़ी रखी है? वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, घड़ी केवल समय ही नहीं बताती है, बल्कि घर की एनर्जी और आपके भाग्य पर भी असर डालती है।

रुकी हुई घड़ी शुभ या अशुभ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रुकी हुई घड़ी अशुभ मानी जाती है। यह नेगेटिव एनर्जी और रुकावट को दर्शाती है, जो घर में रहने वाले लोगों के जीवन में दिक्कत पैदा कर सकती हैं।

रुकी हुई घड़ी का जीवन पर असर

घड़ी का रुकना, जीवन में आने वाली रुकावटों का संकेत हो सकता है। इसे घर पर रखने से करियर, फाइनेंशियल क्राइसिस और रिश्तों में खटास आ सकता है।

ज्योतिष के अनुसार घड़ी का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में घड़ी को वक्त और ग्रहों से जोड़ा गया है। रुकी हुई घड़ी का मतलब है कि समय के फ्लो में रुकावट हो गई है, जो आपके ग्रहों पर नेगेटिव इंपेक्ट डाल सकता है।

रुकी हुई घड़ी और नेगेटिविटी

रुकी हुई घड़ी घर में नेगेटिव एनर्जी आती है। यह घर के माहौल को खराब कर सकती है, जिससे घर के लोगों के बीच टेंशन हो या लड़ाई हो सकती है।

रुकी हुई घड़ी का क्या करें?

अगर आपके घर में रुकी हुई घड़ी है, तो इसे तुरंत ठीक कराएं। इसे ऐसे ही रखने से घर में नेगेटिव खबरें आ सकती हैं। इसको घर से बाहर हटा दें।

घड़ी लगाने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर के लोगों में अच्छा माहौल बना रहता है।

इस लेख में बताई गई सारी जानकारी सामान्य खबरों पर आधारित है। इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

घर में इस जगह न रखें पैसे, बढ़ सकती है दरिद्रता