तकिए के नीचे रखें मूली, कम होगा राहु का प्रभाव


By Ayushi Singh26, Jan 2025 10:00 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में तकिए के नीचे क्या सामान रखकर सोना चाहिए इसके कई नियम बताए गए है। आइए जानते हैं कि तकिए के नीचे रखें मूली, कम होगा राहु का प्रभाव-

माना जाता है शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में तकिए के नीचे मूली रखना शुभ माना जाता है और इससे तनाव भी कम होता है।

राहु का प्रभाव होता है कम

रात के समय तकिए के नीचे मूली रखने से राहु का प्रभाव कम होता है और इससे जीवन में चल रही परेशानियां भी कम होती है।

दूर होते हैं बुरे सपने

अगर रात के समय बुरे सपने आते हैं तो तकिए के नीचे मूली रखें। ऐसा करने से बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं।

मिलती है मानसिक शांति

दिनभर की भागदौड़ से मानसिक परेशानी होती है, जिससे रात के समय तकिए के नीचे मूली रखकर सोएं। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है।

दूर होते हैं नकारात्मक विचार

कहा जाता है कि रात के समय तकिए के नीचे मूली रखकर सोने से नकारात्मक विचार दूर होते हैं और इससे सकारात्मक विचार का संचार होता है।

आती है अच्छी नींद

तकिए के नीचे मूली रखकर सोने से अच्छी नींद आती है और इससे जीवन में कई समस्याओं से राहत भी मिलती है।

तकिए के नीचे मूली रखकर सोने से राहु का प्रभाव कम होगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बच्चों को नजर दोष से बचाने के 5 असरदार उपाय