Tulsi: तुलसी का पौधा घर में लगाते समय रखें कुछ बातों का ध्यान
By Anil Tomar2022-12-21, 10:54 ISTnaidunia.com
तुलसी का महत्व
तुलसी का पौधा काे घराें में पूजा भी जाता है, लेकिन यह पर्यावरण की दृष्टि से है महत्वपूर्ण है, यह 24 घंटे आक्सीजन देता है।
यहां न लगाएं पौधा
जिस घर में मांस और मदिरा का सेवन होता है। उस घर में कभी भी तुलसी नहीं लगानी चाहिए। अशुभ माना जाता है।
महिला अपमान हो, वहां न लगाएं
वहीं जिस घर में महिलाओं का अपमान हो रहा हो, उस घर में भी कभी भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी के रुष्ट होने की मान्यता है।
पौधे के पास न हो गंदगी
तुलसी के पौधे के पास कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए। मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास गंदगी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
कांटेदार पौधों के पास न रखें
कांटेदार पौधे के साथ कभी भी तुलसी के पौधे को रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है। इससे गृह क्लेश हो सकता है।
उत्तरपूर्व दिखा में रखें
तुलसी के पौधे का हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में तुलसी के पौधे का रखना शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है ।
हथेली की त्वचा खोलती है कई राज, जानें कैसी रहती है पर्सनालिटी