आर्थिक तंगी से बचने के लिए ध्यान रखें बाथरूम से जुड़े ये नियम
By Ekta Sharma2023-04-19, 16:27 ISTnaidunia.com
बाथरूम से जुड़े नियम
बाथरूम से जुड़ी हुई कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। अन्यथा यह आपके घर में वास्तु दोष का कारण बन सकता है।
ध्यान रखें ये बातें
घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाथरूम से संबंधित वास्तु की बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
खाली न रखें बाल्टी
बाथरूम में पानी की बाल्टी या फिर टब को कभी खाली नहीं रखना चाहिए। बाल्टी को हमेशा भरकर रखना चाहिए। यदि बाल्टी खाली है, तो उसे पलट कर रखें।
नीले रंग की बाल्टी
बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी, टब और मग का उपयोग करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
आईना
घर में बाथरूम के दरवाजे के सामने कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए। यदि बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने आईना लगा है, तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है।
न टपके पानी
बाथरूम में काम करने के बाद नल को हमेशा कसकर बंद करना चाहिए। बाथरूम का नल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। यदि नल से पानी टपकता रहता है तो आपके घर में धन नहीं टिकता है।
रखें साफ-सुथरा
बाथरूम के हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना चाहिए। कार्य हो जाने के पश्चात बाथरूम के पानी को सुखा देना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
बंद करके रखें दरवाजा
बाथरूम के दरवाजे को भी हमेशा बंद करके ही रखना चाहिए। अन्यथा घर में नकारात्मकता फैलने लगती है।
Kartika Purnima: नर्मदा और शिप्रा नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान, देखें तस्वीरें