अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे तो नारियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए नारियल के इन चमत्कारी फायदों के बारे में जानते हैं।
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म में नारियल को काफी शुभ माना जाता है साथ जब भी किसी शुभ कार्य की शुरूआत तो नारियल को जरूर फोड़ते है।
मां लक्ष्मी
नारियल धन की देवी मां लक्ष्मी को काफी प्रिय है, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नारियल आर्पित करें।
आर्थिक तंगी
यदि आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते है तो शुक्रवार के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को नारियल अर्पित करें।
उन्नति
यदि आपकी उन्नति में किसी की नजर लग गई है तो एक नारियल को लें उस पर काला टीका लगाएं और किसी बहाती नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से बुरी बला दूर होती हैं।
धन प्राप्ति
अगर आपको धन में वृद्धि चाहिए तो एक नारियल लें उस पार चमेली कर तेल लगाकर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और भगवान हनुमान को अर्पित करें।
नकारात्मकता दूर
अगर आपके घर में नकारात्मकता ऊर्जा का वास है तो नारियल पर काजल का टीका लगाकर घर के चारों ओर धूमाएं और फिर किसी जल में प्रवाहित कर दें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Amavasya 2023 : अमावस्या को करें यह उपाय, घर में आएगी सुख- शांति