शयनकक्ष अथवा बेडरूम में इन बातों का रखें ध्यान
By Hemant Upadhyay
2023-01-24, 12:07 IST
naidunia.com
पानी से भरा जग, गिलास
शयनकक्ष में अपने सिरहाने पर कभी भी पानी से भरा जग अथवा ग्लास नहीं रखना चाहिये।
दरवाजे के सामने पलंग नहीं
शयनकक्ष के दरवाजे के सामने कभी भी पलंग नहीं लगाना चाहिये।
आईने में नहीं
जानकारों का कहना है कि सोते समय अपने शरीर का कोई अंग आईने में नजर नहीं आना चाहिये।
शयनकक्ष के दरवाजे
शयनकक्ष के दरवाजे खुलते और बंद होते समय किसी तरह की आवाज नहीं होनी चाहिये।
धार्मिक चित्र
अपने शयनकक्ष में राधा-कृष्ण के चित्र को छोड़कर किसी देवी-देवता का चित्र नहीं लगाना चाहिये।
बिस्तर के सामने नहीं
जानकारों का कहना है कि शयनकक्ष में बिस्तर के सामने कांच नहीं होना चाहिये।
Monalisa: मोनालिसा का देसी लुक में हसीन अंदाज, फैंस के छूटे पसीने
Read More