बारिश में इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो नहीं पड़ेंगे बीमार


By Hemraj Yadav04, Jul 2023 04:14 PMnaidunia.com

पौष्टिक आहार लें

इस मौसम में प्रोटीन और विटामिन से भरपूर घर का भोजन ही करें। स्ट्रीट फूड से बचें। ताजी कटी हुई सब्जियां और फलों का ही सेवन करें।

मच्छरों से बचें

बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इससे मलेरिया होने का खतरा बना रहता है। घर के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें।

इन्हें भोजन में करें शामिल

अपनी डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। इस मौसम में ब्रोकली, अदरक, लहसुन, हल्दी, गाजर आदि खाएं।

हल्के साफ कपड़े

बारिश के मौसम में हल्के सूती, आरामदायक और साफ कपड़े पहनना चाहिए। गीले स्थान पर जाना हो तो गिरने से बचने के लिए फिसलन वाले जूते पहनें।

घर को सैनिटाइज करें

ठहरे हुए पानी में मच्छर-मक्खियां ज्यादा पनपते हैं। ऐसे में इस सीजन में अपने घर को हर दिन कीटाणुनाशक से साफ करें। फूलों के बर्तनों, कोनों, वॉशरूम में पानी इकट्ठा न होने दें।

तरल पदार्थ ज्यादा लें

मानसून में तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। नारियल पानी, नींबू पानी, ताजे फलों के रस, सब्जियों के रस, सूप, आदि लें। सादे पानी को उबालकर पिएं।

इनडोर एक्सरसाइज

बारिश के कारण बाहर की सैर, एक्सरसाइज, जागिंग न कर पाएं तो इनडोर एक्सरसाइज का विकल्प चुन सकते हैं। यह लोगों के संपर्क से फैलने वाली बीमारियों के जोखिम को कम करेगा।

बाहर का खाना न खाएं

बारिश के सीजन में बाहर खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान बैक्टिरिया का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। देर तक काटकर रखे फल और सब्जियां भी न खाएं।

हड्डियां हो जाएंगी फौलाद जैसी मजबूत, खाएं ये 5 फूड्स