यात्रा के लिए निकलते हुए इन बातों का रखें ध्यान


By Shailendra Kumar29, May 2023 04:05 PMnaidunia.com

खास बातों का रखें ध्यान

यदि आप किसी काम से यात्रा पर निकल रहे हैं, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि आपकी यात्रा सुखमय हो।

यात्रा के उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो यात्रा में किसी तरह की बाधा नहीं आती है।

सुखद होगी यात्रा

धर्म शास्त्रों मे कुछ ऐसे नियम और उपाय बताये गये हैं, जिन्हें करने पर आपकी यात्रा बगैर किसी परेशानी के सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

दीप जलाएं

घर से निकलने से पहले अपने देवता के समक्ष दीप जलाकर यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए प्रार्थना करें।

गणपति का ध्यान

दरवाजे से बाहर कदम निकालने से पहले भगवान गणेश या फिर अपने आराध्य देव का नाम लेकर बाहर निकलें।

गुरुजनों को प्रणाम

अगर यात्रा के दौरान रास्ते में मन्दिर, पवित्र पेड़, गाय, सांड़, माता-पिता, दादा-दादी या गुरुजी मिलें तो उन्हें प्रणाम करें।

दिशाशूल का विचार

यात्रा के दौरान समय दिशाशूल का विचार करना चाहिए। जैसे सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

दिशा का रखें ध्यान

इसी तरह मंगल व बुधवार को उत्तर दिशा में और रविवार और शुक्रवार को पश्चिम में दिशा शूल माना जाता है।

दक्षिण दिशा की यात्रा

गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। अन्यथा यात्रा के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पैर के तलवों की बनावट बताती है आपकी किस्मत व स्वभाव