नमक के पानी का पोछा लगाते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
By Ekta Sharma2023-03-30, 16:38 ISTnaidunia.com
नमक के पानी का पोछा
वास्तुशास्त्र में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है, नमक के पानी का पोछा लगाना।
पानी में नमक
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की साफ-सफाई करते समय यदि पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोछा लगाया जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
सकारात्मक ऊर्जा
इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, लेकिन घर में नमक के पानी का पोछा लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है।
हफ्ते में दो बार लगाएं
आप रोजाना नमक के पानी का पोछा नहीं लगा पा रही हैं, तो हफ्ते में एक दो बार ऐसा जरूर करें। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।
इस दिन न लगाएं
ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन घर में नमक वाले पानी का पोछा बिल्कुल नहीं लगाएं। इसके अलावा मंगलवार और रविवार को भी पानी में नमक डालकर पोछा नहीं लगाना चाहिए।
किसी को न दिखे
ध्यान रखें कि पानी नमक डालते समय किसी की नजर न पड़े। यदि आप अपने घर में लगाने जा रही हैं और उसी समय कोई आ जाए, तो उसके सामने पानी में नमक न मिलाएं।
बचा हुआ पानी
नमक डालकर पोछा लगाने के बाद बचे हुए पानी को भूलकर भी घर में न फेकें। पोछा लगा हुआ पानी हमेशा घर के बाहर नाली में फेंकना चाहिए।
Jyotish Tips: इन राशि वालों से भूलकर न शेयर करें मन की बात