गृह प्रवेश के बाद डेकोरेशन के समय भी वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा, घर में रखी हर एक चीज के लिए वास्तु नियम अनिवार्य है।
चकला-बेलन
इन नियमों का पालन करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। अगर आप चकला बेलन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
ये दिन रहेगा शुभ
अगर आप चकला बेलन खरीदने को सोच रहे हैं, तो गुरुवार का दिन शुभ होता है। इस दिन चकला बेलन खरीदने से घर में सुख और समृद्धि आती है।बुधवार के दिन भी चकला-बेलन की खरीदारी कर सकते हैं।
इस दिन न खरीदें
मंगलवार और शनिवार के दिन भूलकर भी चकला बेलन की खरीदारी न करें। इससे वास्तु दोष लगता है। चकला-बेलन को गंदा रखने से वास्तु दोष लगता है। इससे मां अन्नपूर्णा यानी मां पार्वती रुष्ट होती हैं।
साफ रखें
वास्तु जानकारों की मानें तो चकला-बेलन के इस्तेमाल के बाद तुरंत पानी से साफ करें और सुखाकर रखें। चकला बेलन को गंदा नहीं रखना चाहिए।
आवाज न आए
वास्तु जानकारों के अनुसार चकला-बेलन खरीदते समय एक चीज का अवश्य ध्यान रखें कि चकला-बेलन कहीं से भी ऊंचा नीचा न रहें। रोटी बनाते समय चकले से आवाज निकलती है, तो वास्तु दोष लगता है।
समतल फर्श पर रखें
चकला-बेलन का इस्तेमाल करते समय समतल फर्श पर रखें। अगर रोटी बनाते समय फर्श की वजह या चकला-बेलन की वजह से आवाज निकलती है, तो घर में वास्तु लगता है। इससे पारिवारिक कलह होती है।