गौतम ऋषि की तपोभूमि थी त्र्यंबक, जानें रोचक बातें


By Sandeep Chourey2023-05-17, 14:21 ISTnaidunia.com

प्राचीन हिंदू मंदिर

त्र्यंबकेश्वर मंदिर एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जो नासिक शहर से 28 किलोमीटर दूर त्र्यंबक शहर में स्थित है। बना हुआ है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की सबसे अद्भुत बात यह है कि इसके तीन मुख हैं। इस लिंग के चारों ओर एक रत्नजडित मुकुट रखा गया है। मान्यता है कि यह मुकुट पांडवकालीन है।

अद्भुत वास्तुकला

गोदावरी नदी के किनारे बने त्र्यंबकेश्वर मंदिर का निर्माण काले पत्थरों से किया गया है। इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही अद्भुत और अनोखी है।

साल 1755 में पुनर्निर्माण

त्र्यंबकेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण नाना साहब पेशवा ने करवाया था। इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1755 में शुरू हुआ था, जिस काम का अंत बाद 1786 में संपन्न हुआ।

आर्य शैली में निर्माण

त्र्यंबकेश्वर मंदिर सिंधु आर्य शैली का अद्भुत नमूना है। इस मंदिर के भीतर एक गर्भगृह है, जिसमें प्रवेश करने के पश्चात शिवलिंग की सिर्फ आंख ही दिखाई देती है, लिंग नहीं।

‘कुशावर्त’ कुंड का महत्व

त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर में कुंड का नाम ‘कुशावर्त’ है, कुंभ स्नान के समय शैव-अखाड़े इसी कुंड में शाही स्नान करते हैं। त्र्यंबकेश्वर में ही ऋषि गौतम की तपोभूमि थी।

‘कुशा’ से बांधा कुंड

मान्यता है कि ब्रम्हगिरी पर्वत से गोदावरी नदी बार-बार लुप्त हो जाया करती थी। गोदावरी के पलायन को रोकने के लिए गौतम ऋषि ने एक कुशा से इसे बांध दिया था।

मंदिर में क्या दान करना चाहिए?