वास्तु के अनुसार हर चीज को लगाने की सही दिशा बताई गई है। हर घर और ऑफिस में एक घड़ी जरूर लगी होती है क्योंकि समय देखने के लिए घड़ी का आवश्यकता होती है।
वास्तु नियम
वास्तु के अनुसार घड़ी को भी लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। गलत दिशा में लगी हुई घड़ी आपके लिए दुर्भाग्य ला सकती है।
टूटी घड़ी
घर में घड़ी लगाते समय ध्यान रखें कि घड़ी कहीं से भी टूटी हुई न हो। घर में जो घड़ी लगी हुई है वह रुकी हुई न हो, रुकी हुई घड़ी को तुरंत हटा दें या सही करके ही लगवाएं।
घड़ी की सही दिशा
वास्तु के मुताबिक घड़ी को पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना सही रहता है। इससे हमारे काम बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाते हैं। इसलिए घड़ी लगाते समय इन में से किसी एक दिशा में लगाएं।
यम की दिशा
वास्तु में दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है क्योंकि इस दिशा के दिग्पाल यम हैं। इसलिए घर या कार्यक्षेत्र के स्थान पर कभी भी दक्षिण दिशा में घड़ी न लगाएं।
प्रवेश द्वार पर न लगाएं
घर के द्वार पर या जिस जगह से घर में प्रवेश करते हैं, वहां घड़ी लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। पलंग के पास या पलंग के ऊपर दीवार पर भी घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है।
घड़ी का आकार
इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है, कि घड़ी को वक्त-वक्त पर साफ किया जाए। वास्तु के अनुसार जिस घड़ी का आकार गोल होता है वह घर के लिए अच्छी होती है।