वास्तु शास्त्र के अनुसार, पेड़-पौधे भी घर के माहौल पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
घर या आंगन के लिए शुभ पेड़ों में से एक है कदंब का पेड़। आयुर्वेदिक गुणों के साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी है।
माना जाता है कि भगवान कृष्ण को ये पेड़ अति प्रिय है। श्री कृष्ण इसी पेड़ के नीचे अपनी लीलाएं दिखाते थे।
भगवान श्री कृष्ण के प्रिय कदंब के पेड़ को घर में लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कदंब के पेड़ को दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा की ओर लगाना शुभ होता है।
अगर अशोक का पेड़ हो, तो उसके पास ही कदंब का पौधा लगाना विशेष लाभकारी माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कदंब का पेड़ लगाने से कुंडली में मौजूद गुरु दोष से मुक्ति मिलती है।
अगर कुंडली में गुरु दोष हो, तो पानी में कदंब का फूल डालकर स्नान करें, इससे लाभ मिलेगा।
गुरू को प्रसन्न करने के लिए भाद्रपद नक्षत्र में कदंब के पेड़ की विधिवत पूजा और परिक्रमा करें। इससे लाभ मिलेगा।