वास्तु शास्त्र में सुखद और मंगलकारी यात्रा के लिए वास्तु के कई नियम बताए गए है। आइए जानते हैं कि यात्रा शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यात्रा करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे यात्रा में कई परेशानी होती है।
यात्रा पर जाने से पहले अपने से बड़ों, महिलाओं और माता-पिता का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही अपशब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
यात्रा पर जाने से पहले अपना सीधा पैर बाहर निकालें। शुभ कामों में जाने से पहले गाय को चारा और रोटी खिलाएं।
कहीं भी जाने से पहले गरीबों में दान देना जरूरी होता है और गायत्री मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से यात्रा लाभकारी होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए। इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यात्रा करने से पहले दिशाशूल की जांच कर लें या किसी जरुरी काम से बाहर जा रहें है तो कुछ मीठा खाकर ही बाहर निकलें।
यात्रा शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM