तिजोरी में रख दें 1 जड़, दूर होगी हर किल्लत


By Ayushi Singh22, Mar 2025 12:12 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में धन लाभ पाने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि तिजोरी में कौन-सी 1 जड़ रखने से किल्लत दूर होगी-

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है और इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है। साथ ही, इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है।

प्राप्त होती है कृपा

जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और परिवार के लोगों की आय भी बढ़ती है।

तिजोरी में रखें

वास्तु के अनुसार, तिजोरी में तुलसी की जड़ रखना शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी की जड़ धन को आकर्षित करती है।

होता है धन लाभ

माना जाता है कि तिजोरी में तुलसी की जड़ रख दें तो इससे धन लाभ के योग बनते हैं और पैसों की तंगी दूर होने लगती है।

लाल रंग के कपड़े में बांधकर रखें

तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से किल्लत दूर होती है और इससे धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

कहा जाता है कि तिजोरी में तुलसी की जड़ को रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे कई लाभ भी होते हैं।

तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से किल्लत दूर होगी । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सूर्य की दशा होगी मजबूत, रोजाना करें बस 1 काम