केराटिन ट्रीटमेंट के लिए आप पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, जबकि आप घर में ही अपने बालों को केराटिन ट्रीटमेंट दे सकते हैं।
डैमेज बाल
जब बाल डेमेज रहते हैं तो वो फ्रीजी लगते हैं, केराटिन ट्रीटमेंट फ्रीजी हेयर को हेल्दी बनाता है।
केराटिन मास्क
आप घर बैठे ही केराटिन मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आपको एग योक और दही चाहिए, दोनों को अच्छे से मिला कर बालों में लगा लें।
बालों को धोएं
किसी भी मास्क को लगाने के पहले किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें, जिससे बालों पर जमी धूल निकल जाएगी।
मेथी दाना और अलसी के बीज
अगर आप एज नहीं लगाते तो आप मेथी दाना और अलसी के बीज का भी मास्क बना सकते हैं। दोनों चीजों को रात में भिगोकर रख दें और फिर सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाए।
केला और म्योनीज
इसके अलावा आप केले और म्योनीज के मिश्रण को भी लगा सकते हैं। केले और म्योनीज का पैक आप आधे घंटे तक लगाए और फिर बाल धो लें।
धूल से बचाएं
अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए धूल से बचे। धूल बालों को रफ बना देती है जिससे बाल झड़ने लगते हैं।
गर्म पानी से बचाव
अगर आप गर्म पानी से अपने बालों को धोते हैं तो ये सबसे बड़ी गलती है। गर्म पानी से बाल झड़ने लगते हैं।
हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Mahamrityunjaya मंत्र की ऐसे हुई थी उत्पत्ति, जानिए इसका रहस्य