Spider Bite: मकड़ी के काटने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय


By Kushagra Valuskar2023-02-22, 14:51 ISTnaidunia.com

मकड़ी का काटना

मकड़ी के काटने पर त्वचा में जलन, सूजन और दर्द होने लगता है। कुछ घरेलू उपायों से इन समस्या से राहत पा सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में क्षारीय गुण होता है, जो जहर निकलने में मदद कर सकता है। मकड़ी के काटने वाली जगह पर बेकिंग सोडा रब करना फायदा देगा।

पत्तागोभी

मकड़ी के काटने पर प्रभावित हिस्से पर पत्तागोभी का पेस्ट लगाना फायदेमंद हो सकता है।

सिकाई

मकड़ी के काटने पर प्रभावित हिस्से पर कोल्ड कॉम्प्रेस करना लाभदायक होता है। सूती कपड़े में बर्फ रखें और सिंकाई करें।

नमक

मकड़ी ने जिस जगह काटा है। वहां नमक रब करें और कपड़े की पट्टी बांध लें। सूजन से आराम मिलेगा।

हल्दी

हल्दी को जैतून के तेल में मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह मकड़ी के काटने वाली जगह पर दर्द और सूजन को कम करता है।

लहसुन

तीन से चार लहसुन की कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे मकड़ी के काटने वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से जलन और रेडनेस कम होगी।

आलू

मकड़ी के काटने पर जलन हो तो तुरंत प्रभावित जगह पर आलू को काटकर लगाएं। यह सूजन और दर्द को कम करने में सहायता करेगा।

Pregnancy के दौरान बढ़ सकती है परेशानी, जल्द छोड़ दें चाय की लत