केसर के टोटके बदलेंगे आपकी तकदीर


By Shivansh Shekhar05, Oct 2023 03:15 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र उपाय

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को शांत करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। ये उपाय अगर ठीक ढंग से किए जाएं, तो घर में सुख-शांति आएगी।

केसर के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केसर के भी कई सारे उपाय होते हैं जिन्हें अपनाकर आप काफ़ी ज्यादा सुख समृद्धि और धन पा सकते हैं।

तरक्की के मार्ग

ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से ग्रहों का साथ मिलने लगता है और तरक्की के नए मार्ग खुलने लगते हैं।

केसर का टीका

किसी जातक के कुंडली में अगर देवों के गुरु बृहस्पति की स्थिति अशुभ है तो केसर का टीका लगाने से काफी फायदा मिल सकता है।

बुरी नजर से बचें

यदि आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो उससे बचने के लिए केसर के साथ जावित्री और गुग्गुल मिलाकर धूप 21 दिन जलाएं।

बुरी नजर से बचें

यदि आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो उससे बचने के लिए केसर के साथ जावित्री और गुग्गुल मिलाकर धूप 21 दिन जलाएं।

केसर का दान

जिन महिलाओं की कुंडली में शुक्र ग्रह से संबंधित समस्या है तो ऐसे में महिलाओं को केसर के साथ मेकअप किट दान में देना चाहिए।

धन लाभ

किसी भी शुभ दिन के समय सात सफेद कौड़ीयों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर रख लें। इसके बाद श्री सूक्त का पाठ करें।

कारोबार में सफलता

आप अपने कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं तो इससे जुड़े दस्तावेजों में केसर की स्याही का छिड़काव करें। इससे कारोबार खूब फलता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धन का दान करने के लिए कौन-सा दिन अच्छा है?