मार्च में इस तारीख से लगेगा खरमास, न करें ये काम


By Prakhar Pandey12, Mar 2024 03:39 PMnaidunia.com

खरमास का संबंध

हिंदू धर्म में खरमास का संबंध सूर्यदेव से माना गया है। आइए जानते है 2024 में मार्च माह में कब से खरमास शुरु हो रहा है और इस अवधि में क्या काम नहीं करने चाहिए।

सूर्य देव का राशि परिवर्तन

ज्योतिष के मुताबिक, सूर्य देव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने पर खरमास की शुरुआत होती है। देवगुरु बृहस्पति को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, साल में दो बार खरमास लगता है।

साल में दो बार लगता है खरमास

ज्योतिष के अनुसार, साल में दो बार खरमास लगता है। खरमास लगने की अवधि में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। 14 मार्च से खरमास लगने वाला है।

14 मार्च से लगेगा खरमास

सूर्यदेव 14 मार्च को 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले है। इस पल ही खरमास की शुरुआत होगी। 13 अप्रैल को सूर्य देव के मीन राशि से मेष राशि में जाने से खरमास की समाप्ति होगी।

न करें शुभ काम

खरमास की इस अवधि में शुभ कार्यों को करने की मनाहीं होती है। खरमास के दौरान, शादी, विवाह संपत्ति खरीद और नया कारोबार शुरु करने की मनाही होती है।

इन चीजों को खरीदने पर पाबंदी

खरमास के दौरान गृह प्रवेश करने या नया वाहन खरीदने की भी मनाहीं होती है। इस अवधि में व्यक्ति को तामसिक भोजन करने से बचाना चाहिए।

करें इन मंत्रों का जाप

खरमास लगने की इस अवधि में ॐ सूर्याय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम: और ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा मंत्र का जाप करें।

सूर्यदेव के मंत्र

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: इस मंत्र का खरमास में जाप करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी।

अगर आपको खरमास से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आशीर्वाद में भगवान से मांगे ये चीजें, पूरी होगी हर मुराद