ऐसे शुरू हुआ था कियारा का करियर, आज लेती हैं इतनी फीस


By Prakhar Pandey02, Sep 2023 04:35 PMnaidunia.com

कियारा आडवाणी

मुंबई से ताल्लुक रखने वाली कियारा आडवाणी एक बेहतरीन अदाकारा है। आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ था कियारा का करियर?

नाम

कियारा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी थी। जब एक्ट्रेस इंडस्ट्री में आई तो सलमान खान के सुझाव पर उन्होंने अपना नाम बदला था।

आलिया

कियारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आलिया पहले से ही बॉलीवुड में पॉपुलर थी। ऐसे में सेम नाम रखने के बजाय उन्होंने अपना नाम कियारा रखा था।

डेब्यू

13 जून 2014 को रिलीज हुई फिल्म फगली से कियारा आडवाणी ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में कियारा ने देवी नाम का किरदार निभाया था।

दमदार अदाकारा

कियारा आडवाणी ने फिल्म दर फिल्म अपनी शानदार अदाकारी से फैंस को इंप्रेस करने काम कर रहा था। शेरशाह और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स को प्रूफ किया है।

दमदार अदाकारा

कियारा आडवाणी ने फिल्म दर फिल्म अपनी शानदार अदाकारी से फैंस को इंप्रेस करने काम कर रहा था। शेरशाह और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स को प्रूफ किया है।

ब्लॉकबस्टर फिल्म

कियारा आडवाणी ने कबीर सिंह और भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और गुड न्यूज भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा ने अपनी लेटेस्ट फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए 4 करोड़ रुपए लिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ की कमाई की थी।

अपकमिंग फिल्म

कियारा जल्द ही एक तेलुगु भाषी पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में राम चरन भी अहम भूमिका में होंगे।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Jawan Advance Booking: फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे किंग खान ?