Kitchen Care: किचन में काकरोच, चीटियों से हैं परेशान, इन घरेलू उपायों से मिलेगा


By Ravindra Soni2023-02-19, 00:16 ISTnaidunia.com

सिरका, पानी का घोल

एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। इस घोल का पूरे किचन में छिड़काव करें। इससे किचन में कीड़े और चीटियां नहीं लगेंगी।

दालचीनी पाउडर

किचन के चारों ओर ताज़ी पिसी हुई दालचीनी के पाउडर को छिड़क दें। इसकी तेज गंध से काकरोच व अन्य कीड़े किचन से दूर रहेंगे।

पुदीना पत्ते

आप सूखे पुदीने की पत्तियां भी किचन में रख सकते हैं। इससे कीड़े-मकोड़े किचन में नहीं आएंगे। इसके अलावा आप मिंट एसेंशियल आयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा व चीनी का मिश्रण

आप बेकिंग सोडा और शक्कर की समान मात्रा लें। इसे अच्छी तरह मिलाकर उन सभी जगहों पर छिड़क दें, जहां पर काकरोच या कीड़े आते हैं। कीड़े भाग जाएंगे।

नीम की पत्तियां

आप नीम की पत्तियों को किचन में रख दें या गुनगुने पानी में नीम का तेल मिलाकर इसका छिड़काव करें। यह भी कीड़ों को भगाने का कारगर नुस्खा है।

Urfi Javed: अतरंगी आउटफिट में नजर आईं उर्फी जावेद, लोग हुए हैरान