Kitchen Vastu: किचन की इस दिशा में रखें चूल्हा, धन-धान्य से भरा रहेगा घर
By Ekta Sharma2023-03-12, 11:40 ISTnaidunia.com
गैस चूल्हा रखने की सही दिशा
गैस चूल्हा बेहद अहम है क्योंकि रोज उस पर खाना पकाया जाता है और उस भोजन से मिली ऊर्जा से ही हमारा जीवन चलता है।
अग्निदेव की दिशा
वास्तु के अनुसार गैस चूल्हा अग्निदेव की दिशा में होना चाहिए, इससे घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है।
पूर्व दिशा
पूर्व दिशा अग्नि की दिशा होती है। इस दिशा में चूल्हा इस तरह रखें कि खाना पकाने वाले व्यक्ति का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो।
दक्षिण दिशा
दक्षिण, दक्षिण पूर्व दिशा में बनने वाला खाना काफी गर्म और मसालेदार होता है, क्योंकि यह दिशा मंगल ग्रह की दिशा होने की वजह से काफी गर्म दशा मानी जाती है।
इस दिशा में न रखें
उत्तर पश्चिम दिशा में गैस रखने से मेहमान आवागमन लगा रहता है। इसी वजह से घर में कई खर्चे भी बढ़ जाते हैं और पति पत्नी के बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा हो जाती है।
Nimbu Mirchi Totake: नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे ये है खास वजह