कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बी 8 अप्रैल 2024 को आईपीएल का 22वां मुकाबला खेला जाने वाले है। आइए जानते है दोनों टीमों की मजबूत और कमजोर कड़ियों के बारे में।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शुरुआती 3 में से तीनों मैच जीते है। प्वाइंट्स टेबल में केकेआर इस समय दूसरे पायदान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती 2 मैचों में अच्छी लय में नजर आ रही थी। आरसीबी और जीटी को आराम से हराने के बाद सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
केकेआर के सभी खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में नजर आ रहे है। सुनील नारायण से लेकर आंद्रे रसल और रिंकू सिंह भी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे है।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहा है। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रवींद्र जडेजा भी अभी तक अपने पूरे लय में नजर नही आए है।
4 में से 2 मैचों में हार का सामना कर चुकी सीएसके के सामने केकेआर की गंभीर चुनौती होने वाली है। नारायण, रसल, अंग कृष रघुवंशी और रिंकू सीएसके के लिए गंभीर चुनौती होंगे।
केकेआर 2024 आईपीएल में इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रही है। किसी भी टीम के लिए केकेआर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने टिक पाना आसान नहीं रहने वाला है।
केकेआर बनाम सीएसके के इस मैच में सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़, समीर रिजवी, अजिंक्य रहाणे पर निगाहें होंगी। अब देखना होगा कि आज के मैच के बाद कौन-सी टीम प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत नजर आती है।
अगर आपको आईपीएल मैच से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com