घर में फल सब्जी आदि काटने के काम आने वाली चाकू के उपायों से आप अपनी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है।
वास्तु के अनुसार, चाकू को घर में शांति बनाए रखने के लिए हमेशा उल्टा रखना चाहिए। ऐसा करने से लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा मिलता है।
चाकू का नीचे का किनारा नीचे की ओर होने से संतान पक्ष में भी सुधार होता है। चाकू को उल्टा रखने से आपको कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिष के अनुसार, छोटे बच्चों को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए बिना धार वाली चाकू को लाल रंग के कपड़े में बांध ले। इस कपड़े को गले या कमर में लटका लें।
छोटे बच्चों के पास लाल कपड़े में बिना धार वाली चाकू को रखने से वे नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहेंगे। साथ ही, बच्चों को नजर भी नहीं लगेगी।
छोटे बच्चे अक्सर रात में नींद से चौक कर उठ जाते हैं। बच्चे की तकिए के नीचे बिना धार वाली चाकू रख दे। इस उपाय को करने से उन्हें बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
अगर लंबे से आपका बिकाऊ प्लॉट या जमीन बेचने में परेशानी आ रही है तो एक लोहे के चाकू में काला धागा बांध दें और इसे प्लॉट के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय से जल्द ही असर देखने को मिलेगा।
घर में कभी भी अधिक जंग लगे चाकू का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर भी पड़ सकता है।