चाकू के टोटकों से दुश्मन होंगे दूर


By Prakhar Pandey11, Nov 2023 08:58 AMnaidunia.com

चाकू के उपाय

घर में फल सब्जी आदि काटने के काम आने वाली चाकू के उपायों से आप अपनी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है।

लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा

वास्तु के अनुसार, चाकू को घर में शांति बनाए रखने के लिए हमेशा उल्टा रखना चाहिए। ऐसा करने से लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा मिलता है।

संतान पक्ष में सुधार

चाकू का नीचे का किनारा नीचे की ओर होने से संतान पक्ष में भी सुधार होता है। चाकू को उल्टा रखने से आपको कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

नकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिष के अनुसार, छोटे बच्चों को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए बिना धार वाली चाकू को लाल रंग के कपड़े में बांध ले। इस कपड़े को गले या कमर में लटका लें।

नजर दोष भी होगा दूर

छोटे बच्चों के पास लाल कपड़े में बिना धार वाली चाकू को रखने से वे नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहेंगे। साथ ही, बच्चों को नजर भी नहीं लगेगी।

बुरे सपने

छोटे बच्चे अक्सर रात में नींद से चौक कर उठ जाते हैं। बच्चे की तकिए के नीचे बिना धार वाली चाकू रख दे। इस उपाय को करने से उन्हें बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।

प्लॉट बेचने के उपाय

अगर लंबे से आपका बिकाऊ प्लॉट या जमीन बेचने में परेशानी आ रही है तो एक लोहे के चाकू में काला धागा बांध दें और इसे प्लॉट के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय से जल्द ही असर देखने को मिलेगा।

न करें ये काम

घर में कभी भी अधिक जंग लगे चाकू का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद ये 7 काम करने से मां लक्ष्मी होंगी नाराज