कभी खराब नहीं होगी किडनी, अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स


By Shailendra Kumar18, Jun 2023 04:15 PMnaidunia.com

किडनी की देखभाल

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है और अगर ये खराब हो, तो कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं।

कई गंभीर बीमारियां

इन दिनों इससे जुड़ी कई बीमारियां जैसे क्रोनिक किडनी डिजीज, किडनी फेल्योर, किडनी स्टोन आदि बढ़ रही हैं।

आयुर्वेदिक उपाय

किडनी को हेल्दी रखने के लिए आयुर्वेद में कुछ उपाय बताये गये हैं। इससे किडनी हमेशा सही तरीके से फंक्शन करता रहेगा।

खूब पिएं पानी

पानी शरीर से सोडियम, यूरिया और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में किडनी की मदद करता है। इससे किडनी का काम आसान होता है।

डिटॉक्स करें किडनी

कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों जैसे अजमोद, गोक्षुरा, वरुण, पुनर्नवा और अजवाइन आदि की मदद से किडनी को डिटॉक्स करते रहें।

रेशेदार फल-सब्जियां

संतुलित भोजन और खास तौर पर रेशेदार फलों और सब्जियों के सेवन से किडनी को हेल्दी बनाये रखा जा सकता है।

सुपरफूड्स का सेवन

अंगूर, सेब, ब्लूबेरी, लहसुन और गोभी जैसे सुपरफूड्स भी किडनी को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। भोजन में इन्हें जरुर शामिल करें।

बीमारियों से नुकसान

हाई ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसे साइलेंट किलर किडनी को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। इसलिए इन्हें कंट्रोल करें।

खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो इन फूलों का करें इस्तेमाल