By Kushagra Valuskar2023-03-23, 12:40 ISTnaidunia.com
नेल पेंट
नेल पॉलिश लगाने से नाखून सुंदर दिखते हैं। हालांकि इसको लगाना शरीर के लिए नुकदानदायक है।
नेल पॉलिश लगाने के नुकसान
ज्यादा नेट पेंट लगाने से नाखून के साथ नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है। आइए जानते हैं नेल पॉलिश लगाने से होने वाले नुकसान।
फेफड़ों के लिए हानिकारक
नेल पॉलिश को बनाने में स्पिरिट और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो खाने के रास्ते शरीर के अंदर पहुंच सकता है, जिससे फेफड़ों को प्रॉब्लम हो सकती है।
नर्वस सिस्टम
नेल पॉलिश कोशिकाओं के जरिए नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डाल सकती है। इसमें होने वाले केमिकल्स नर्वस सिस्टम के लिए बेहद हानिकारक हैं।
कैंसर का खतरा
नेल पॉलिश में होने वाले केमिकल्स खाने के रास्ते पेट में पहुंचकर कोलोरेक्टल कैंसर का कारण बन सकता है।
खुजली
नेल पेंट में फार्मलडीहाइड केमिकल होता है, जो त्वचा के संपर्क में आ सकता है। जिससे खुजली की समस्या हो सकती है।
नाखून की चमक
नेल पेंट के हानिकारक केमिकल्स नाखून की कुदरती चमक को कम करने के साथ इन्हें कमजोर बना सकते हैं।
Summer Tips: घमौरियों से राहत पाने के लिए करें ये काम