अगर खो गया ATM, तो आधार से निकालें पैसे, जानिए सबसे आसान तरीका


By Kushagra Valuskar07, Mar 2023 03:24 PMnaidunia.com

आधार कार्ड

अगर आधार कार्ड से पैसे निकालने है, तो आपको किसी दुकान पर जाना होगा। जहां माइक्रो एटीएम है।

माइक्रो एटीएम

अब आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर माइक्रो एटीएम में दर्ज करना है।

स्कैन और वेरिफिकेशन

अब आपको स्कैन और वेरिफिकेशन के लिए अपना अंगूठा या अंगुली मशीन में दिए गए स्थान पर रखना होगा।

बैंकों की जानकारी

स्क्रीन पर उन बैंकों की जानकारी आ जाएगी, जो आपके आधार नंबर से लिंक होंगे।

बैंक का चयन

अब आपको उस बैंक को चुनना है। जिसमें से आप पैसे निकालना चाहते हैं।

दो विकल्प

अब आपको मनी ट्रांसफर और विड्रॉल का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकते है।

सबमिट

आपको जितने पैसे निकालने या ट्रांसफर करने है। उसे डालें और सबमिट का बटन दबाएं

प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

सबमिट करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे।

मध्य प्रदेश में भगोरिया का उत्साह चरम पर