स्नान से जुड़े इन नियमों का करें पालन, दूर रहेंगी परेशानियां


By Shailendra Kumar2023-04-12, 21:14 ISTnaidunia.com

रोजाना करें स्नान

हिंदू धर्म में प्रतिदिन स्नान करना जरूरी बताया गया है। स्नान करने से व्यक्ति का तन और मन दोनों पवित्र हो जाता है।

स्नान से पहले और बाद के कार्य

धर्म ग्रंथों के मुताबिक कुछ कार्य स्नान के पहले और कुछ स्नान के बाद ही करना चाहिए। आइए आपको स्नान के नियमों के बारे में बताएं।

किचन से रहें दूर

बिना स्नान किए ना किचन के भीतर जाएं और न ही भोजन बनाएं। साथ ही बिना स्नान किए भोजन भी नहीं करना चाहिए।

स्नान से पहले धोएं बर्तन

लेकिन स्नान से पहले ही किचन के जूठे बर्तन और पूजा के बर्तनों को अवश्य धो ले लेना चाहिए।

इन स्थानों से रहें दूर

बिना स्नान किए भूलकर भी पूजा स्थान, धन स्थान और तुलसी जी को छूना नहीं चाहिए।

फूल तोड़ने के नियम

कभी भी नहाने के बाद फूल नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसे में देवी-देवताओं को फूल चढ़ाने का फल नहीं मिलता है।

कब करवाएं मालिश

हिंदू धर्म में नहाने के पहले तेल की मालिश करना शुभ और उसके बाद लगाना अशुभ माना गया है। मालिश के बाद स्नान अवश्य करें।

पहनें धुले हुए वस्त्र

मान्यता है कि नहाने के बाद पहले पहने गये कपड़ों को दोबारा नहीं पहनना चाहिए। इससे शरीर फिर अशुद्ध हो जाता है।

भोजन के बाद स्नान

हिंदू मान्यता के अनुसार खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी स्नान नहीं करना चाहिए। इससे तबीयत खराब होती है।

Kartik Purnima: पूर्णिमा के दिन कर लें लौंग के ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न