रोगों और बाधाओं से मुक्ति दिलाता है बारह मुखी रुद्राक्ष


By Shailendra Kumar08, Jul 2023 08:49 PMnaidunia.com

सूूर्य से परेशानी

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति का सूर्य कमजोर होता है तो आदमी के जीवन में हमेशा संघर्ष बना रहता है।

मजबूत होना चाहिए सूर्य

कुंडली में सूर्य आत्मविश्वास और आरोग्य ऊर्जा का कारक माना जाता है। अगर ये कमजोर हो, तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं।

बारह मुखी रुद्राक्ष

सूर्य व्यक्ति को तेजस्वी और सफल बनाता है। इसे मजबूत करने के लिए बारह मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए।

भगवान विष्णु का स्वरूप

बारह मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसके देवता सूर्य हैं। इसके धारण करने से सूर्य का तेज प्राप्त होता है।

सूर्य देव का रुद्राक्ष

शास्त्रों में सूर्य देव के इस रुद्राक्ष को अत्यंत शक्तिशाली बताया गया है। इससे दु:ख, निराशा , कुंठा , पीड़ा और दुर्भाग्य का नाश होता है।

दूर होगी दरिद्रता

बारह मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति की गरीबी को दूर कर सकता है। इसे धारण करने से परिवार को सुख एवं संपत्ति प्राप्त होती रहती है।

आरोग्य का कारक

सूर्य आरोग्य का कारक होता है। यदि कोई व्यक्ति जल्दी-जल्दी बीमार हो जाता है तो उसके लिए बारह मुखी रामबाण के समान है।

हृदय रोग में लाभ

इसे धारण करने से हृदय रोग, फेफड़ों के रोग और त्वचा रोग संबंधी सभी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

कैसे करें धारण

बारह मुखी रुद्राक्ष को रविवार के दिन धारण करना चाहिए। उससे पहले इस रुद्राक्ष को मन्त्रों द्वारा सिद्ध कर लेना चाहिए।

सावन के पहले सोमवार को भूलकर भी न करें ये गलती, व्रत का नहीं होगा फायदा!