जोड़ों के दर्द में रामबाण है ये जड़ी-बूटी, ऐसे करें इस्तेमाल


By Shailendra Kumar14, Jul 2023 05:18 PMnaidunia.com

कई बीमारियों का इलाज

आयुर्वेद में पत्थरचट्टा को कई बीमारियों का हल माना जाता है। इसकी पत्तियों का कई प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है।

कम होगी पथरी

ये पेट की पथरी को भी कम कर सकता है। इसका ड्यूरेटिक गुण शरीर के टॉक्सिन को पेशाब के साथ फ्लश आउट कर देता है।

एंटीइंफ्लेमेटरी गुण

पत्थरचट्टा एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि शरीर में कई प्रकार के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।

हड्डियों का दर्द

ये खास तौर पर जोड़ों के दर्द में बहुत फायदेमंद है। ये हड्डियों के दर्द को कम करता है और सूजन में कमी ला सकता है।

मजबूत होंगी हड्डियां

ये हड्डियों को अंदर से मजबूत बनाता है। साथ ही ये जोड़ों के टिशूज को हेल्दी रखता है और इस दर्द में कमी लाता है।

जोड़ों का दर्द

जोड़ों के दर्द के लिए पत्थरचट्टा के पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर थोड़ा नमक मिलाकर इसका सेवन करें।

दर्द और सूजन

हड्डियों के दर्द और सूजन में पत्थरचट्टा को पीसकर और इसमें हल्दी मिलाकर लेप तैयार कर लें और इसे अपने जोड़ों पर लगाएं।

पीलिया की समस्या में बेहद गुणकारी हैं ये जूस